हाल ही में वर्ष 2023 के लिए Indian Coast Guard Assistant की भर्ती प्रक्रिया चालू हुई है। जो भी इच्छुक व्यक्ति इंडियन कोस्ट गार्ड को ज्वाइन करना चाहता है, वे नियम अनुसार आवेदन कर सकता है।
जो भी व्यक्ति इंडियन कोस्ट गार्ड असिस्टेंट 2023 के फॉर्म का आवेदन करने जा रहा है। उनसे हमारा अनुरोध है, कि वह Indian Coast Guard Assistant Recruitment के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर ले, जो कि हम आपको इस लेख में दे रहे हैं।
Indian Coast Guard Assistant Recruitment Highlight
Name of vacancy | Indian Coast Guard Assistant Recruitment |
Post Name – | General Duty GDCommercial Pilot CPL SSATechnical MechanicalTechnical Electrical / ElectronicsLaw Entry |
Type of post | Vacancy |
Posts Wise Vacancy Details | Tottal Vacancy – 71 Posts in all dipartment |
Application apply mod | Online |
Mode of selection based on | Written examination & physical or medical test |
PhysicalElegibility | न्यूनतम उंचाई (Height) – 157 cmन्यूनतम छाती (chest)- 77 cm |
Important Date
- आवेदन शुरू होने की तिथि – 25 जनवरी 2023
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 09 फरवरी 2023
- आवेदन Fee पेमेंट करने की अंतिम तिथि – 09 फरवरी 2023
- आवेदन में सुधार करने की अंतिम तिथि – 10 फरवरी 2023
- परीक्षा की तिथि– मार्च 2023
Application fee
- General / OBC / EWS : – Rs. 250/-
- SC / ST – Rs. 0/-
- परीक्षा शुल्क भुगतान करने का मोड – डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान
Age limit
General Duty GD | Male | न्यूनतम आयु (minimum age) – 21 Yearsअधिकतम आयु (maximum age)–25 Years 01/07/1998 to 30/06/2002 |
Commercial Pilot CPL SSA | Male /female | न्यूनतम आयु (minimum age) – 19 Yearsअधिकतम आयु (maximum age)–25 Years 01/07/1998 to 30/06/2004 |
Technical Mechanical | Male | न्यूनतम आयु (minimum age) – 21 Yearsअधिकतम आयु (maximum age)–25 Years 01/07/1998 to 30/06/2002 |
Technical Electrical / Electronics | Male | न्यूनतम आयु (minimum age) – 19 Yearsअधिकतम आयु (maximum age)–25 Years 01/07/1998 to 30/06/2002 |
Law Entry | Male /Female | न्यूनतम आयु (minimum age) – 19 Yearsअधिकतम आयु (maximum age)–28 Years 01/07/1994 to 30/06/2002 |
इसके अलावा नियम अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दिया गया है।
Education Eligibility for Indian Coast Guard Assistant Recruitment
General Duty GD | Bachelor Degree में Minimum 60% अंक सभी सेमेस्टर में।Maths, Physics लेकर 12वीं की परीक्षा दी हो। |
Commercial Pilot CPL SSA | 10+2 pass 60% अंकों के साथ।Commercial Pilot License, DGCl के द्वारा प्राप्त किया हुआ। |
Technical Mechanical | BE / B.Tech Engineering Degree किसी भी technical और mechanical department से किया हो, और कम से कम 60% अंक से पास हो।Maths, Physics विषय से 10+2 pass 60% अंकों के साथ। |
Technical Electrical / Electronics | Engineering Degree किसी भी Electrical और Electronics department से किया हो और कम से कम 60% अंक से पास हो।Maths, Physics विषय से 10+2 pass 60% अंकों के साथ। |
Law Entry | Law में Bachelor Degree प्राप्त हो,Minimum 60% अंकों के साथ। |
Document
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- एजुकेशन से संबंधित सर्टिफिकेट
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- एक कागज पर सिग्नेचर
- जाति प्रमाण पत्र
Indian Coast Guard Assistant Recruitment 2023 Online Form आवेदन कैसे करे?
- सबसे पहले भारतीय तटरक्षक (Indian Coast Guard Assistant) की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in पर जाएं।
- होम पेज पर जाएं और वहां पर अपने अनुभव से उपलब्ध असिस्टेंट कमांडेंट पदों के लिंक पर क्लिक करें।
- अब आप वहां पर रजिस्टर करें और दिए गए फॉर्म में सारी जानकारी भरे।
- व्यक्तिगत और शैक्षिक जानकारियों को ध्यान पूर्वक भरे।
- जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे की फोटो और सिग्नेचर को अपलोड करें।
- भरे हुए फॉर्म को अच्छे से निरीक्षण करके, भुगतान के ऑप्शन पर क्लिक करके परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।
- अब फाइल को सबमिट कर दे और सबमिटेड फाइल के कंफर्मेशन पेज को सेव कर ले अथवा प्रिंट आउट निकलवा ले।
आवेदन से जुड़े महत्वपूर्ण निर्देश
- Indian Coast Guard Assistant Recruitment 2023 Online Form का आवेदन 25 जनवरी 2023 से 9 फरवरी 2023 के बीच में कर सकते हैं।
- जो भी उम्मीदवार इस फॉर्म को भर रहे हैं वह भारतीय से जुड़ी सभी आधिकारिक सूचना को पढ़े।
- फॉर्म भरते समय सभी जरूरी डॉक्यूमेंट को अपने पास रखे।
- आवेदन करते समय सभी कॉलम को अच्छे से पढ़े और अवलोकन करने के बाद ही परीक्षा शुल्क के भुगतान करें।
- भुगतान के बाद सबमिटेड फाइल की कंफर्मेशन पेज को भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल कर सहेजे।
Apply Online | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Coast Guard Official Website | Click Here |
निष्कर्ष
हमें उम्मीद है कि आपको हमारे इसलिए के द्वारा Indian Coast Guard Assistant Recruitment के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। हमने आपको इंडियन कोस्ट गार्ड के जोइनिंग और आवेदन से संबंधित जानकारी देने की कोशिश की है। आशा करते हैं आपको हमारा लेख पसंद आया होगा एवं आपका कोई मित्र या संबंधि इंडियन कोस्ट गार्ड में आवेदन करने वाला है तो उसे यह लेख जरूर शेयर करें।