10वीं एवं 12वीं पास विद्यार्थियों के लिए रोजगार का एक बेहतर अवसर है। आपको बता दें रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा 2500 से अधिक Railway TTE के रिक्त पदों पर नियुक्ति का ऐलान किया गया है। भारत का कोई भी अभ्यर्थी रेलवे भर्ती बोर्ड के नियमानुसार रेलवे TTE के लिए आवेदन कर सकता है।
अगर आप रेलवे टीटी में आवेदन करने जा रहे हैं तो आपको Railway TTE Recruitment 2023 के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए। इस लेख में हम आपको रेलवे टीटी भर्ती से संबंधित हर प्रकार की जानकारी देने वाले हैं, तो आप इस लेख को पूरा पढ़ ले।
Railway TTE Recruitment 2023 (2500 TTE) Highlight
Name of vacancy board | Railway TTE |
Post Name – | TTE |
Department | RRC & RRB (Railway Recruitment Board/Cell |
Type of post | Vacancy |
Posts Wise Vacancy Details | 2500 Posts |
Application apply mod | Online |
Mode of selection based on | Computer Based Written Examination (CBE)Document Verification (DV)Medical Fitness Test |
Salary | As per Apprentice |
Full Form of Railway TTE
Railway TTE का फुल फॉर्म Railway Travelling Ticket Examiner होता है। इनका मुख्य काम चलती हुई रेलवे में रेलगाड़ी के पैसेंजर्स का टिकट चेकिंग करना होता है। रेलवे ट्रैवलिंग टिकट एग्जामिनर आपको चलती हुई रेलवे एवं रेलवे स्टेशन पर भी देखने को मिलता है।
रेलवे ट्रैवलिंग टिकट एग्जामिनर काले कोट और वाइट पैंट-शर्ट पहने हुए होते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें अगर आप रेलवे में ट्रेवल कर रहे हैं, रात के 10:00 बज चुका है तो कोई भी रेलवे ट्रैवलिंग टिकट एग्जामिनर आपके टिकट को चेक नहीं कर सकता है। रात के 10:00 बजे के बाद रेलवे TTE का ड्यूटी टाइम खत्म हो जाता है।
Important Date
- आवेदन शुरू होने की तिथि – Notified Soon
- आवेदन करने की अंतिम तिथि –Notified Soon
- आवेदन Fee पेमेंट करने की अंतिम तिथि – Notified Soon
- आवेदन में सुधार करने की अंतिम तिथि – Notified Soon
- परीक्षा की तिथि– उपलब्ध नहीं ।
Application fee
- General / OBC / EWS – Rs. 500/-
- SC / ST – Rs. 250/-
- Women – Rs. 250/-
- परीक्षा शुल्क भुगतान करने का मोड – डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान
Age limit
Age Limit as on 01/01/2023
- न्यूनतम आयु (minimum age) – 18 Years
- अधिकतम आयु (maximum age)– 35 Years
- इसके अलावा नियम अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दिया गया है।
Education Eligibility for Railway TTE Recruitment 2023
Travelling Ticket Examiner (यात्रा टिकट परीक्षक) – TTE | दसवीं अथवा 12वीं पास सभी विद्यार्थी।Orडिप्लोमा और आईआईटी किए हुए अभ्यार्थी। |
Railway RRB TTE Exam Pattern, Syllabus 2023
No. | Name of topic & Subject | No of Questions | Maxi. Mark’s | Time Duration |
l | GENERAL AWARENESS (जनरल अवेयरनेस) | 40 ques. | 40 marks | 90 minutes |
II | MATHEMATICS (गणित). | 30 ques | 30 marks | |
III | REASONING ( रीजनिंग) | 30 ques. | 30 marks | |
Total Questions & Marks and Time= | 100 ques | 100 marks | 1.30 Hours. |
Document
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- शैक्षिक सर्टिफिकेट
- मोबाइल नंबर
- एक कागज पर सिग्नेचर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- जाति प्रमाण पत्र
- EWS सर्टिफिकेट
Railway TET Recruitment 2023 Online Form आवेदन कैसे करे?
- सबसे पहले आपको रेलवे (RRB) के ऑफिशियल वेबसाइट में जाना है।
- वहां पर आपको नोटिफिकेशन बॉक्स में Railway TTE Recruitment 2023 का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दे।
- उस पर क्लिक करते हैं आपको कुछ जानकारी दी जाएगी साथ में स्क्रोल डाउन करने पर ऑनलाइन अप्लाई का ऑप्शन मिलेगा।
- ऑनलाइन अप्लाई पर क्लिक करते हैं आपके सामने ऑनलाइन फॉर्म खुल जाएगा जिसमें आपको जानकारी भरनी होगी।
- अब आप उस फॉर्म में सभी प्रकार के व्यक्तिगत और शैक्षिक जानकारी को भर दे।
- इसके बाद उसमें जरूरी दस्तावेज जैसे की प्रोफाइल फोटो, सिग्नेचर आदि को अपलोड कर दें।
- एप्लीकेशन फॉर्म भर लेने के बाद एक बार अनुरक्षण कर ले उसके बाद परीक्षा शुल्क भुगतान के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- परीक्षा शुल्क का भुगतान कर दें और एप्लीकेशन कंफर्मेशन के पेज को सेव कर ले अथवा प्रिंटआउट निकलवा ले।
आवेदन से जुड़े महत्वपूर्ण निर्देश
- Railway TTE का आवेदन आप अपने मोबाइल फोन एवं नजदीकी इंटरनेट कैफे से कर सकते हैं।
- आवेदन करने से पहले आप Railway TTE Recruitment 2023 के बारे में पूरी जानकारी ले ले।
- आवेदन करते वक्त सभी प्रकार के प्रमुख डॉक्यूमेंट को अपने पास रख ले।
- फॉर्म को भर लेने के बाद दोबारा चेक कर ले और कहीं गलती ना करें।
- परीक्षा शुल्क भुगतान के बाद कंफर्मेशन पेज को भविष्य के लिए सेव कर लें अथवा प्रिंटआउट निकलवा ले।
Official Notification | Click Here (Link Update Soon) |
Apply Online | Click Here (Link Update Soon) |
Official Website | indianrailways.gov.in |
FAQ
Railway TTE में कितने रिक्त पदों के लिए भर्ती का आयोजन किया गया है?
2023 में Railway TTE के 2500 रिक्त पदों के लिए भर्ती का आयोजन किया गया है।
Railway TTE का वेतन कितना है?
वेतन ₹20000 से 50 हजार रुपए रखा गया है। वेतन की और अधिक जानकारी आप RRB की ऑफिशियल वेबसाइट में प्राप्त कर सकते हैं।
Railway TTE में भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया क्या है?
Railway TTE में भारती का चयन प्रक्रिया कंप्यूटर बेस्ड रिटन एग्जाम और मेडिकल टेस्ट पर आधारित है।
Railway TTE के भारती में आवेदक की आयु सीमा क्या है?
18 वर्ष से 35 वर्ष के कोई भी व्यक्ति पुरुष अथवा महिला आवेदन कर सकते हैं।
Railway TTE में आवेदन फीस कितनी है?
सभी कैटेगरी के लोगों के लिए आवेदन फीस अलग-अलग है जिसकी जानकारी हमने इस लेख में दे दिया है।
निष्कर्ष
हमें उम्मीद है कि आज के हमारे इस लेख के द्वारा Railway TTE Recruitment 2023 से संबंधित हर प्रकार की जानकारी आपको मिली होगी। हमने रेलवे ट्रैवलिंग टिकट एग्जामिनर के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां देने की कोशिश की है। अगर आपका मित्र या संबंधी इसमें आवेदन कर रहा है तो यह लेख उसे जरूर शेयर कर दे।
Nice project