एसबीआई क्लर्क जूनियर एसोसिएट रिक्रूटमेंट 2023
अगर बात की जाए रिक्रूटमेंट और वेकैंसीज निकालने की तो उसमें बैंकिंग के सेक्टर में एसबीआई सबसे आगे होती हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया प्रत्येक वर्ष में एक या अधिक बार क्लर्क और से संबंधित रिक्रूटमेंट निकालता है और साल 2023 में भी यह रक्रूटमेंट निकाली है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से इस बार क्लर्क रिक्रूटमेंट के तौर पर 5454 वेकैंसी हैं, जिसमें से 5 हजार सामान्य वेकैंसी हैं और 524 बैकलॉग वेकैंसी हैं। इस रिक्रूटमेंट की आधिकारिक नोटिफिकेशन एसबीआई की वेबसाइट पर उपलब्ध की गयी है । यह रिक्रूटमेंट एसबीआई की विभिन्न ब्रांचों के द्वारा सम्मिलित तौर पर निकली हैं। एसबीआई की इस रिक्रूटमेंट का फायदा उठाने के लिए इसके लिए आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सफलतापूर्वक आवेदन के बाद निर्धारित माध्यमो से परीक्षा देनी होगी और फिर उसके बाद मेरिट के आधार पर कैंडिडेट को चुना जा सकता है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की क्लर्क जूनियर एसोसिएट रिक्रूटमेंट में भाग लेने के लिए और सफलतापूर्वक चुने जाने के लिए जिस भी राज्य के लिए आपका करोगे आपको वहां की लोकल लैंग्वेज में बेहतर होना जरूरी हैं।SBI Clerk महत्वपूर्ण दिनांक 2023
अगर आप एसबीआई की क्लर्क जूनियर एसोसिएट रिक्रूटमेंट के लिए आवेदन करना हो तो आपको इससे जुड़ी महत्वपूर्ण दिनांकों के बारे में पता होना जरुरी है , जो कुछ इस प्रकार है:एप्लीकेशन सबमिशन की शुरुआती दिनांक : Update soon- एप्लीकेशन सबमिशन की आखिरी दिनांक : Update soon
- एप्लीकेशन एडिट करने की आखिरी दिनांक : Update soon
- एप्लीकेशन फॉर्म प्रिंट करने की आखिरी दिनांक : Update soon
- प्रिलिम्स एग्जाम डेट : Update soon
- मैन्स टेंटेटिव एग्जाम डेट : Update soon
SBI Junior Associate Recruitment 2023 Eligibilities – पात्रताए
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में क्लर्क जूनियर एसोसिएट रिक्रूटमेंट का लाभ उठाने के लिए कुछ पात्रता निर्धारित की जाती है और जो पात्रता है एजुकेशन क्वालिफिकेशन से लेकर अन्य कई भागों में बांटी गई है, जो इस प्रकार से है:Education Qualification:
अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की क्लर्क जूनियर एसोसिएट रिक्रूटमेंट 2023 का फायदा उठाना चाहते हो तो उसके लिए आपका किसी माननीय यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना जरुरी होता हैं।Age Limit
मुख्य रूप से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कि जूनियर एसोसिएट क्लर्क रिक्रूटमेंट के लिए 20 से 28 वर्ष की उम्रर लिमिट निर्धारित की गई है यानी कि न्यूनतम 20 और अधिकतम 28 वर्ष के कैंडिडेट्स इसके लिए आवेदन कर सकते है ।Application Form Fee:
- General / OBC / EWS candidates pay Rs. 750/- and
- SC / ST / PH candidates pay Rs. 0/-.
SBI Clerk Junior Associate Recruitment 2023 Online Form –
ऑनलाइन आवेदन
अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा निकाली गयी जूनियर एसोसिएट रिक्रूटमेंट के लिए आवेदन करना चाहते हो तो उसके लिए आपको निम्न स्टेप्स फॉलो करने होंगे:- सबसे पहले SBI की आधिकारिक रिक्रूटमेंट वेबसाइट https://www.sbi.co.in/careers या फिर https://bank.sbi/careers पर होता
- इस वेबसाइट पर आपको एसबीआई के द्वारा निकाली गई सभी रिक्रूटमेंट्स की नोटिफिकेशन मिलेगी।
- Clerk Recruitment पर क्लिक करे।
- अब आपके सामने जो पेज ओपन होगा उसमे रिक्रूटमेंट की पूरी जानकारी दी जाती है , यह आपको वेकैंसी से सम्बन्धित पूरी जानकारी मिल जाएगी।
- नीचे की तरफ ऑनलाइन आवेदन करने की लिंक भी होगी, उस पर क्लिक करते हैं
- आपके सामने ऑनलाइन आवेदन के लिए एक फॉर्म आएगा मांगी जा रही सभी जानकारी आपको भरनी है । मांगी गई सभी जानकारी सटीक रूप से भरने के बाद सभी रिक्वायर्ड आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर सकते है ।
- अंत में Submit के बटन पर क्लिक करते हुए फॉर्म को सबमिट करते हैं ।
- इस तरह से आप आसानी से SBI Clerk Junior Associate Recruitment 2023 के लिए आवेदन करते है।
- Gujarat Anganwadi Bharti 2023
- Assam Anganwadi Recruitment 2023
- Agra Anganwadi Recruitment 2023
- 10vi Pass Sarkari Naukri 2023
- Bihar Anganwadi Recruitment 2023
- MP Anganwadi Recruitment 2023
- 12vi Pass Sarkari Naukri 2023
- Women and Child Development Recruitment 2023
- Ballia Anganwadi Recruitment 2023
- Electricity Bill Update 2023
- Anganwadi Bharti Uttar Pradesh 2023
- Allahabad Anganwadi Bharti 2023
- Ek Parivar Ek Naukri Yojana 2023