Nursing से स्नातक (B.sc) और डिप्लोमा (Diploma) करने वाले विद्यार्थियों के लिए सुनहरा मौका है, UPUMS में नर्सिंग स्टाफ की नौकरी लेने का। हाल ही में UPUMS के द्वारा 220 रिक्त पदों की भर्ती के लिए सूचना दी गई है। कोई भी इच्छुक व्यक्ति नियमानुसार आवेदन कर सकता है।
जो भी उम्मीदवार UPUMS में नर्सिंग स्टाफ के लिए आवेदन करने जा रहे हैं। उनसे हमारा अनुरोध है कि वह पहले UPUMS 220 Staff Nurse Recruitment को पूरी तरह पढ़ ले जो कि आपको इस लेख में मिलने वाला है।
UPUMS 220 Staff Nurse Recruitment Highlight
Name of vacancy board | UPUMS |
Post Name – | Staff Nurse |
Department | UPUMS |
Type of post | Vacancy |
Posts Wise Vacancy Details | 220 Posts |
Application apply mod | Online |
Mode of selection based on | Written examination |
Salary | As per Apprentice |
Full Form of UPUMS
UPUMS का फुल फॉर्म Uttar Pradesh University of medical science (उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंस) होता है। यह एक शैक्षिक संस्था है जहां पर पढ़ाई और इलाज दोनों किया जाता है।
UPUMS उत्तर प्रदेश की विख्यात सरकारी मेडिकल कॉलेज है। लाखों उत्तर प्रदेश वासी यहां पर इलाज करवाते हैं एवं हजारों विद्यार्थी यहां से अपनी मेडिकल साइंस की पढ़ाई करते हैं। वैसे तो UPUMS में नौकरी करने वाले ज्यादातर डॉक्टर और नर्स वही के विद्यार्थी ही होते हैं।
Important Date
- आवेदन शुरू होने की तिथि – 20 जनवरी 2023
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 9 फरवरी 2023
- आवेदन Fee पेमेंट करने की अंतिम तिथि – 9 फरवरी 2023
- आवेदन में सुधार करने की अंतिम तिथि – 10 फरवरी 2023
- परीक्षा की तिथि– उपलब्ध नहीं ।
Application fee
- General / OBC / EWS/Other State – Rs. 2360/-
- SC / ST – Rs. 1416/-
- परीक्षा शुल्क भुगतान करने का मोड – डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान
Age limit
Age Limit as on 01/01/2023
- न्यूनतम आयु (minimum age) – 18 Years
- अधिकतम आयु (maximum age)–40 Years
- इसके अलावा नियम अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दिया गया है।
Education Eligibility for UPUMS 220 Staff Nurse Recruitment
Staff Nurse | B.sc Nursing के द्वारा किए हुए।आधिकारिक यूनिवर्सिटी और इंस्टिट्यूट से सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए।Or Nursing में डिप्लोमा किए हुए।आधिकारिक यूनिवर्सिटी और इंस्टिट्यूट से सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए। |
UPUMS Staff Nurse Recruitment Category Wise Vacancy Details
- UR : 88
- OBC : 60
- EWS : 22
- SC : 46
- ST: 04
- Total : 220
Document
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- शैक्षिक सर्टिफिकेट
- मोबाइल नंबर
- एक कागज पर सिग्नेचर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- जाति प्रमाण पत्र
- EWS सर्टिफिकेट
UPUMS 220 Staff Nurse Recruitment 2023 Online Form आवेदन कैसे करे?
- सबसे पहले आपको UPUMS के ऑफिशियल वेबसाइट “https://www.upums.ac.in/” पर जाना है।
- होम पेज पर आपको faculty of nursing का एक ऑप्शन दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक कर देना है।
- फिर आपको वहां पर रिक्वायरमेंट ( requirement) का एक ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक कर देना है।
- Requirement पर क्लिक करते ही आपको अप्लाई फॉर नर्सिंग स्टाफ (apply for nursing staff) का एक ऑप्शन मिलेगा उस पर आपको क्लिक कर देना है।
- फिर आपके सामने एक ऑनलाइन फॉर्म खुल जाएगा , जिसमें आपको शैक्षिक एवं व्यक्तिगत सभी जानकारी भरनी होगी।
- जानकारी को भरने के बाद जरूरी डॉक्यूमेंट फोटो, सिग्नेचर आदि को अपलोड करना होगा।
- फॉर्म को पूरी तरह से भर लेने के बाद उसे अच्छे से निरीक्षण कर ले। फिर परीक्षा शुल्क की भुगतान के लिए आगे बढ़े।
- भुगतान कर लेने के बाद, आवेदन की कंफर्मेशन पेज को फोन में सेव कर ले अथवा प्रिंट आउट निकलवा ले।
आवेदन से जुड़े महत्वपूर्ण निर्देश
- UPUMS में नर्सिंग स्टाफ पद के लिए आप 20 जनवरी 2023 से 9 फरवरी 2023 के बीच में आवेदन कर सकते हैं ।
- आवेदन करने से पहले आप UPUMS Staff Nurse Recruitment को ध्यान पूर्वक पढ़ ले।
- जब आप आवेदन कर रहे हो उस वक्त अपने पास सभी महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट को रख ले।
- ऑनलाइन फॉर्म की आवेदन करने से पहले भरे हुए फॉर्म को निरीक्षण कर ले ताकि कहीं भी कुछ गलती ना हो।
- परीक्षा शुल्क भुगतान करने के बाद मिलने वाले आवेदन की कंफर्मेशन पेज को भविष्य के लिए save कर ले अथवा प्रिंट आउट निकलवा ले।
यह भी पढ़े
- Gujarat Anganwadi Bharti 2023
- Assam Anganwadi Recruitment 2023
- Agra Anganwadi Recruitment 2023
- 10vi Pass Sarkari Naukri 2023
- Bihar Anganwadi Recruitment 2023
- MP Anganwadi Recruitment 2023
- 12vi Pass Sarkari Naukri 2023
- Women and Child Development Recruitment 2023
- Ballia Anganwadi Recruitment 2023
- Electricity Bill Update 2023
- Anganwadi Bharti Uttar Pradesh 2023
- Allahabad Anganwadi Bharti 2023
- Ek Parivar Ek Naukri Yojana 2023
निष्कर्ष
हमें उम्मीद है कि आपको हमारे इस लेख के द्वारा UPUMS 220 Staff Nurse Recruitment के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। हमने इस लेख में आपको UPUMS Staff Nurse नौकरी एवं आवेदन से संबंधित सभी प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारियां देने की कोशिश की है। अगर कोई आपका मित्र और संबंधित इसमें आवेदन कर रहे हैं तो उसे जरूर शेयर करें ताकि उसे यह महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो।